- Have you ever looked at happiness in happiness?
Do you know to whom peace is called?
- Have you ever felt freedom?
- Have you lived the experience of love closely?
- What is so in beauty, that we feel something beautiful, what is this beauty?
- What is this happiness, what is the real form of this?
- Who would you call peace?
- What is freedom?
- what is love?
- What is beauty?
Even today I remember that 'Jinder', who was 8 years old, and in her eyes the world was a strange and beautiful place. What she did not know anything about, but whoever was seen, she became a friend of that 'Jinder’.
What is mother ?, what is father ?, is the rising sun or the street dog;
Everything was just a question.
Mother, first became a topic for me and then became a mother. Such a world was a subject for me. How can I live, until I understand the subject.
What does someone do? What does he say? It is not just a question,
How does one walk ?, how does one see ?, was also a question.
Meaning that every step was a question, or should I say that 'Jinder' was a dictionary of questions.
She was thinking about these questions.
Why?
Do not know. Even today, I can see the search made of strangers and questions in her eyes.
This topic of today is also very dear to me, it is such a feeling that answers my questions.
Qualities and knowledge?
Are these two
What is it if there are two?
If there is one, then how?
Whom do we call virtue? We call a particular characteristic of a person's nature.
Whom is knowledge called? Any event or any part of life, which has become our experience, is knowledge for us. Meaning that our personal experience is knowledge for us.
(Whatever we learn by reading or listening, whether it is religious or social, it is all information, not knowledge)
Knowledge is only through experience.
What is the relationship between quality and knowledge?
When experience takes the form of knowledge, understanding becomes a part of our nature. Or it is said that when understanding becomes our identity, this understanding becomes our nature, which we see qualities on the world floor.
Whatever our qualities are, be it our experiences, say search or observation.
When our understanding becomes our nature, we call it quality.
This means that virtue is knowledge and knowledge will become virtue.
- Love is the nature of our soul. That means we are called love for spiritual unity.
What is peace
- Peace is the quality of our soul. Meaning that when our spiritual condition which is untouched, we call it peace.
What is happiness
- Happiness is the nature of our peace. It means that when we experience wholeness, the nature of the whole is happiness.
The soul is an open feeling like the sky, in which all the universe is contained, then it is the freedom of a space, which the religion region calls Nirvana, when we conquer the experience of that Nirvana, we call it openly. .
Now you have understood that our experience, which makes us great in the spiritual realm, but you do not give up the virtue, in the same way in the world also you have won with greatness.
Therefore, the spiritual person is seen as God in every subject, and another name of God is beauty.
Love is the knowledge of unity and beauty is the quality of unity and both describe the unity of soul.
So what is soul?
- The soul is our conscious form.
How can we see the soul?
Read more -> --- >>
***—***
- क्या आप ने कभी ख़ुशी के वक़्त ख़ुशी को गौर से देखा ?
- क्या आप को पता है कि शान्ति किस को कहतें हैं?
- क्या आप ने कभी आज़ादी को महसूस किया है ?
- क्या आप ने प्यार के अनुभव को नज़दीक से जीया है ?
- सुंदरता में ऐसा क्या है , कि हम को कुछ सूंदर लगता है, यह सुंदरता होती क्या है ?
- यह ख़ुशी क्या है , इस का असली रूप क्या है ?
- शांति किस को कहेंगे ?
- आज़ादी क्या है ?
- प्यार क्या है?
- सुंदरता क्या है ?
आज भी मैं उस 'जिन्दर' को याद करती हूँ, जो ८ साल की थी, और उस की आँखों में संसार एक अनजानी और सूंदर जगह थी। जिस के बारे में उस को कुछ पता नहीं था, पर जो भी दिखाई देता था, वो सवाल बन कर उस 'जिन्दर' का साथी बन जाता था।
माँ क्या है ?, बाप क्या है ?, चढ़ता सूर्य हो या गली का कुत्ता;
हर चीज़ सिर्फ सवाल ही थी।
माँ, पहले मेरे लिए विषय बनी फिर माँ बनी। ऐसे ही संसार मेरे लिए विषय ही था। मेरा जीना कैसे हो सकता है, जब तक मैं आपने विषय को समझ न लूं।
कोई क्या करता है ?, क्या बोलता है?, यह ही सिर्फ सवाल नहीं,
कोई कैसे चलता है?, कोई कैसे देखता है?, यह भी सवाल ही था।
मतलब कि हर कदम ही सवाल था, या ऐसे कहूं कि 'जिन्दर' एक सवालों की डिक्शनरी ही थी।
इन सवालों की खोज उस की सोच थी।
क्यों? पता नहीं। आज भी मैं उस की आँखों में अजनबीपन और सवालों से बनी खोज को देख सकती हूँ।
'जिन्दर' ब्रह्माण्ड के प्रति सुचेत थी, जिस कारण वो हर चीज़ को गौर से देखती थी , इस लिए 'जिन्दर' को संसारी मजबून पढ़ने में, फिर ज़िंदगी को आराम से जीने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
आज का यह विषय इस लिए भी मेरे लिए बहुत प्यारा है, यह मेरी एक ऐसी अनुभूति है, जो मेरे सवालों को जवाब देती है।
गुण और ज्ञान ?
क्या यह दो हैं ?
अगर दो हैं तो यह क्या है ?
अगर एक है तो कैसे ?
ज्ञान किस को कहतें हैं ? ज़िंदगी की कोई भी घटना या कोई भी हिस्सा , जो हमारा अनुभव बन चुक्का हो, वो हमारे लिए ज्ञान है। मतलब कि हमारा निज़ी अनुभव ही हमारे लिए ज्ञान है। ( जो भी हम पढ़ कर या सुन कर ज्ञान लेते हैं, चाहे वो धार्मिक है या सोसल , वो सब जानकारी है, ज्ञान नहीं ) ज्ञान सिर्फ अनुभव से ही होता है।
गुण और ज्ञान का सम्बन्ध क्या है ?
जब अनुभव ज्ञान का रूप लेता है , तो समझ बन कर हमारे स्वभाव का हिस्सा बन जाता है। या ऐसे कहतें हैं कि जब समझ हमारी पहचान बनती है तो यह समझ हमारा स्वभाव बन जाती है, जिस को हम संसारी तल पर गुण देखतें हैं।
जो हमारे गुण होतें हैं, वो हमारे अनुभव कहो, खोज कहो या observation कहो।
हमारी समझ जब हमारा स्वभाव बन जाती है तो उस को हम गुण कहतें हैं।
मतलब यह है कि गुण ही ज्ञान है और ज्ञान ही गुण बनेगा।
प्यार क्या है ?
- प्यार हमारी आत्मा का स्वभाव है। मतलब कि आत्मिक एकता को ही हम प्यार कहतें हैं।
शान्ति क्या है ?
- शांति हमारी आत्मा का गुण है। मतलब कि हमारी वो आत्मिक दशा जो अछूती है, उस को हम शान्ति कहतें हैं।
ख़ुशी क्या है ?
- ख़ुशी हमारी शान्ति का स्वभाव है।मतलब कि जब हम को सम्पूर्णता का अनुभव होता है , उस संपूर्ण का स्वभाव ख़ुशी है।
अब आप ने समझ ही लिया कि हमारा अनुभव, जो आत्मिक क्षेत्र में हम को विराट बना देता है, पर आपने गुणरूप को नहीं छोड़ता, वैसे ही संसारी क्षेत्र में भी विराटता से ही जीता है।
इस लिए अधियात्मिक व्यक्ति को हर विषय में खुदा ही दिखाई देता है,और खुदा का दूसरा नाम सुंदरता है।
प्यार एकता का ज्ञान है और सुंदरता एकता का गुण है और दोनों ही आत्मा की एकता को ब्यान करतें हैं।
तो आत्मा क्या है ?
- आत्मा हमारा चेतन-स्वरूप है।
हम आत्मा को कैसे देख सकतें हैं ?
ओर पढ़िए -->--->>