Asked the trees to tell me the secret that how do you blossom every year as if you were free? Whenever I see you filled with such flowers, then the only question that comes to mind is what you get so that you can celebrate your happiness with a lot of happiness.
Hey beautiful tree, please make me aware of that secret?
The tree said, "In my consciousness there are rites of ages, which I have to fulfill. So I blossom and wither. It is my celebration to blossom and wither. Whatever has lived or done to the fullest, whatever it is - it becomes free from it.
***___***
पेड़ों से पूछा कि मेरे को वो राज़ बता दो कि तुम कैसे हर साल ऐसे खिल जाते हो जैसे कि आप मुक्त हो गए? आप को जब भी ऐसे फूलों से भरा देखती हूँ तो बस यही सवाल रूह में आता है कि आप को ऐसा क्या मिल जाता है कि आप अपनी ख़ुशी का जश्न भरपूर ख़ुशी से मनातें हो ?
ऐ सूंदर पेड़, प्लीज मेरे को उस राज़ से वाकिफ कर दो ?
पेड़ ने कहा, '' मेरी चेतना में युगों के संस्कार हैं, जिन का हिसाब मैंने पूरा करना है। सो मैं पूर्ण खिलता हूँ और पूर्ण मुरझा जाता हूँ। यह पूरा खिलना और मुरझाना ही मेरा जश्न है। जिस चीज़ को भरपूरपन से जी लिया या कर लिया, कोई भी चीज़ हो- वो उस से फ्री हो जाती है''