Only when a person searches for own-self
is one on the path of real
and right learning
Most precious topic: "What am I"
The most precious book is only one,
which is not according to anyone's thoughts or thinking,
nor according to the condition of time,
it is only nature
A person can never understand someone's answer as his own, unless that answer becomes a question for him/her. Because we are never able to learn from any answer, until those answers become a question for us and bring it ahead of us
.
One thing I learned best from history was that no matter what the field was; Religious or social; Be it a religious teacher or a politician; Until I understand myself, my life, my circumstances, all these matters are of no use to me. Only one topic will take me forward, that is 'I'. All these topics can be helpful, but they cannot take me further.
Bible - Quran-Puran are just religious scriptures, but genuine spiritual writings; This is nature. This tree, this flower, this bird, this cloud, this star, this human and this animal, all these are chapters of this spiritual article. This book has been written - only on five pages - 'five elements'. The name of the book is - 'Nature'. The name of writer is - 'God'. When I started reading this book, this book failed all my journey till date. Whether my journey was about religion or relationships. Everything fails
***---***
जब व्यक्ति खुद की तलाश करता है
तब ही असली और सही सीख की राह पर पड़ता है
सब से अनमोल विषय: 'मैं क्या हूँ'
सब से अनमोल किताब सिर्फ एक ही है,
जो किसी के विचार या सोच के अनुसार नहीं
और ना ही वक़्त के हालत के मुताबिक है,
वो है सिर्फ कुदरत
व्यक्ति कभी भी किसी के जवाब को खुद की समझ बना ही नहीं सकता, जब तक वो जवाब उस के लिए सवाल न बने। क्योंकि हम कभी भी किसी भी जवाब से कभी नहीं सीख पाते, जब तक वो जवाब हमारे लिए सवाल बन कर हमारे आगे न लाये।
मैंने एक बात इतहास से जो सब से अच्छी सीखी, वो यह थी कि चाहे कोई भी क्षेत्र हो; धार्मिक हो या समाजिक ; कोई धार्मिक गुरु हो या राजनेता; जब तक मैं खुद को, खुद की ज़िंदगी को, खुद के हालात को न समझू, तब तक यह सब विषय मेरे किसी भी काम के नहीं। मेरे को सिर्फ एक ही विषय आगे ले जाएगा , वो है- 'मैं' . यह सब विषय मददगार हो सकतें हैं पर मेरे को आपने आप आगे नहीं ले जा सकते।
बाइबिल - क़ुरान -पुराण सिर्फ धार्मिक स्क्रिप्टुरेस हैं, पर असली आत्मिक लेख; यह कुदरत है। यह पेड़ , यह फूल, यह पक्षी, यह बादल, यह सितारे, यह इंसान और यह जानवर, यह सब इस आत्मिक लेख के चैप्टर हैं। इस किताब को लिखा गया है- सिर्फ पांच पेज पर- 'पांच तत्त '. किताब का नाम है - 'कुदरत'. लिखारी का नाम है,- 'रब्ब'. जब मैंने यह किताब को पड़ना शुरू किया तो इस किताब ने मेरी आज तक की सब यात्रा को फेल कर दिया। चाहे मेरी यात्रा धर्म की थी या रिश्तों की थी। सब कुछ फेल।